मतदाता सूची अद्यतन करने के लिए बीएलओ को मिला प्रशिक्षण

हिरणपुर. प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 को लेकर बीएलओ व पर्यवेक्षकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया.

By SANU KUMAR DUTTA | July 10, 2025 6:06 PM

प्रतिनिधि, हिरणपुर. प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 को लेकर बीएलओ व पर्यवेक्षकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में बीएलओ और पर्यवेक्षकों को मतदाता सूची अद्यतन एवं पहचान पत्र निर्माण से संबंधित नियमों और शर्तों की जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण में मुख्य रूप से अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी व बीडीओ दिलीप टुडू मौजूद रहे. प्रशिक्षण का संचालन कनीय अभियंता प्रेमचंद टुडू ने प्रोजेक्टर के माध्यम से किया. इस दौरान एसडीओ ने फॉर्म 6, 7 और 8 को भरने में आवश्यक 11 प्रकार के दस्तावेजों की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण वर्तमान में बिहार में लागू किया गया है, जबकि झारखंड में यह तैयारी के रूप में चल रहा है. वहीं, बीडीओ ने बीएलओ से मतदान केंद्रों के नजरी नक्शा तैयार करने की प्रक्रिया और सावधानियों के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की. कार्यशाला में बीपीओ ट्विंकल चौधरी, जेएसएस संजीव कुमार सिन्हा, कनीय अभियंता परेश भारती, रितेश कुमार, रोनाल्ड हांसदा सहित सभी बीएलओ मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है