profilePicture

बीएलओ व पर्यवेक्षकों को नजरी नक्शा बनाने का मिला प्रशिक्षण

बीएलओ व पर्यवेक्षकों को नजरी नक्शा बनाने का मिला प्रशिक्षण

By SANU KUMAR DUTTA | June 23, 2025 5:28 PM
an image

प्रतिनिधि, पाकुड़िया. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में सोमवार को बीडीओ सोमनाथ बनर्जी की अध्यक्षता में नजरी नक्शा बनाने का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया. इसमें प्रखंड के 113 बीएलओ और 13 बीएलओ पर्यवेक्षक शामिल हुए. प्रशिक्षक के रूप में बीपीआरओ त्रिदीप शील, निर्वाचन कंप्यूटर ऑपरेटर सह मास्टर ट्रेनर ललिन मरांडी और राजू मरांडी उपस्थित थे. प्रोजेक्टर के माध्यम से बीएलओ को नजरी नक्शा बनाने की प्रक्रिया विस्तार से समझाई गई. बीएलओ को चार्ट पेपर पर अपने-अपने बूथ क्षेत्र का नक्शा बनाने के निर्देश दिए गए, जिसमें गांव, टोला, मकान, मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर, कुआं, चापाकल, सड़क, खेल मैदान, हेल्थ सेंटर और स्कूल जैसी संरचनाएं दिखाना अनिवार्य था. साथ ही, सभी बूथों को मिलाकर विधानसभा क्षेत्र का समग्र नक्शा तैयार करने की तकनीकी जानकारी दी गयी. नक्शे को रंगों द्वारा स्पष्ट कर निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर अपलोड करने की प्रक्रिया भी बतायी गयी.

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

Latest पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) in Hindi

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version