भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन

भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा अभियान शुरू किया और सादगी से जन्मदिन मनाया। इस मौके पर अटल चौक पर अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा की सफाई की गई, पाकुड़ ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ जिसमें रूपेश भगत और पार्थ रक्षित ने रक्तदान किया। सरस्वती शिशु मंदिर में वृक्षारोपण किया गया और शाम को हाटपाड़ा चौक पर खीर तथा वस्त्र वितरण हुआ। जिलाध्यक्ष अमृत पाण्डेय ने कार्यकर्ताओं द्वारा समाज सेवा के संकल्प पर जोर दिया। प्रदेश मंत्री दुर्गा मरांडी समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2025 7:27 PM

संवाददाता, पाकुड़. भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा अभियान शुरू किया और सादगी से उनका जन्मदिन मनाया. इस अवसर पर अटल चौक स्थित अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा की सफाई की गई, पाकुड़ ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ जिसमें रूपेश भगत और पार्थ रक्षित ने रक्तदान किया. सरस्वती शिशु मंदिर में “एक पेड़ मां के नाम ” कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण किया गया. शाम को हाटपाड़ा चौक पर खीर और विश्वनाथ भगत द्वारा वस्त्र वितरण किया गया. जिलाध्यक्ष अमृत पाण्डेय ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने इस दिन को उत्सव के रूप में मनाया और समाज सेवा में योगदान देने का संकल्प लिया. मौके पर प्रदेश मंत्री दुर्गा मरांडी, अनुग्रहित प्रसाद साह, हिसाबी राय, शबरी पॉल, विश्वनाथ भगत, दीपक साह, विवेकानंद तिवारी, धर्मेंद्र त्रिवेदी, पवन भगत, प्राची चौधरी, निधि गुप्ता, सपन दुबे, पंकज साह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है