बीडीओ ने सितपुर गर्मकुंड के सौंदर्यीकरण कार्य का लिया जायजा

पाकुड़िया. बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने सितपुर गर्मकुंड के कायाकल्प एवं सौंदर्यीकरण कार्य का जायजा लिया.

By SANU KUMAR DUTTA | March 18, 2025 4:48 PM

पाकुड़िया. राजपोखर पंचायत अंतर्गत सितपुर गर्मकुंड के कायाकल्प एवं सौंदर्यीकरण कार्य का जायजा लेने मंगलवार को बीडीओ सह सीओ सोमनाथ बनर्जी, बीपीआरओ त्रिदीप कुमार शील व एइ रोहित गुप्ता गर्मकुंड स्थल पहुंचे. इस दौरान बीडीओ ने सौंदर्यीकरण को लेकर संवेदक को कई आवश्यक निर्देश दिये. वहीं गर्मकुंड स्थल से कुछ दूरी में चल रहे सिंचाई कूप कार्य का भी निरीक्षण किया. बीडीओ ने बताया उपायुक्त के पहल पर सिदपुर गर्मकुंड स्थल का सौंदर्यीकरण कार्य डीबीएल कोल कंपनी अमड़ापाड़ा की ओर से कराया जा रहा है. इसमें सिदपुर गर्मकुंड की साफ-सफाई के साथ साथ कुंड परिसर में पेवर ब्लॉक से समतलीकरण कार्य किया जा रहा है. समतलीकरण पूर्ण होने के बाद चारों ओर सुगंधित फूल-पौधे लगाकर बागवानी का कार्य किया जायेगा. बीडीओ ने बताया कि जिले भर में पाकुड़िया का सितपुर गर्मकुंड अति रमणीय पौराणिक पर्यटन स्थल है, जहां प्रत्येक वर्ष 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर प्रसिद्ध गर्मपानी मेला का आयोजन होता है. यहां लाखों की भीड़ उमड़ती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है