बीडीओ ने बिरसा हरित ग्राम योजना का लिया जायजा
पाकुड़िया. बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने गुरुवार को पाकुड़िया एवं खक्सा पंचायत के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया.
पाकुड़िया. बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने गुरुवार को पाकुड़िया एवं खक्सा पंचायत के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया. बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत पौधरोपण को लेकर लोग जोड़ें गड्ढा कोड़ें कार्यक्रम का निरीक्षण किया. बीडीओ ने पाकुड़िया पंचायत के हरिपुर एवं खक्सा पंचायत के सरसाबांध गांव में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत पौधरोपण को लेकर लाभुक इब्राहिम अंसारी एवं हरीपुर में सीमोन टुडू से मुलाकात की. लाभुकों के स्थल में कार्य प्रारंभ के लिए लेआउट का जायजा लिया. इसे प्राक्कलन के अनुरूप अविलंब पूरा करने का निर्देश सहायक अभियंता को दिया. बीडीओ ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए प्रखंड में 250 एकड़ लक्ष्य के अनुरूप कार्य पूर्ण करना है. सभी योजना में दवा, पानी, सूचनापट्ट के साथ 10 अप्रैल तक पीट डिगिंग का कार्य पूर्ण करने, ट्रेंच कटिंग कार्य में मजदूरों को लगाने का निर्देश दिया. मौके पर बीपीओ जगदीश पंडित, एइ रोहित गुप्ता, जेइ लालू रविदास, मुखिया, पंचायत सचिव ,रोजगार सेवक सहित लाभुक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
