चांदपुर चेक पोस्ट पर 14 दिसंबर से ऑटो-टोटो स्टैंड होगा शुरू
पाकुड़ के चांदपुर चेक पोस्ट पर 14 दिसंबर से ऑटो-टोटो स्टैंड शुरू किया जाएगा। सफल संचालन के लिए पदाधिकारियों ने निरीक्षण कर 14 दिसंबर से पहले सभी गाड़ियां हटाने का निर्देश दिया। मुफ्फसिल थाना परिसर में बैठक में स्टैंड के व्यवस्थित संचालन, कर्मचारियों की नियुक्ति, पुलिस तैनाती, स्थल मरम्मत, बिजली, शौचालय, पानी, रोड साइनेज, होल्डिंग बैनर एवं सड़क मरम्मति जैसे आवश्यक उपायों पर चर्चा हुई। जिला प्रशासन इस स्टैंड से शहर में ट्रैफिक जाम कम कर यातायात सुधारना चाहता है। परिवहन अधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी ने उपायुक्त के निर्देश से यह पहल यात्रियों की सुविधा के लिए की जा रही है और जनता से सहयोग की अपील की है।
प्रतिनिधि,पाकुड़. 14 दिसंबर से चांदपुर चेक पोस्ट पर ऑटो टोटो स्टैंड शुरू होने जा रहा है. इसके सफल संचालन को लेकर गुरुवार को पदाधिकारियों ने चेक पोस्ट का निरीक्षण किया और वहां खड़ी गाड़ियों को 14 दिसंबर से पहले हटाने का निर्देश दिया. इसके बाद मुफ्फसिल थाना परिसर में बैठक हुई, जिसमें स्टैंड के संचालन को व्यवस्थित बनाने पर चर्चा की गई. बैठक में कर्मियों की नियुक्ति, पुलिस बल की तैनाती, स्थल का मरम्मतिकरण, बैठने की व्यवस्था, बिजली, शौचालय, पानी, रोड साइनेज, होल्डिंग बैनर और सड़क मरम्मति जैसी बुनियादी संरचनाओं पर विमर्श किया गया. जिला प्रशासन शहर में जाम से निजात दिलाने और यातायात व्यवस्था सुगम बनाने के लिए चांदपुर चेक पोस्ट पर यह स्टैंड बना रहा है. परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर यह पहल की जा रही है ताकि यात्रियों को पूर्ण सुविधा मिल सके. उन्होंने आम जनों से जिला प्रशासन के इस कार्य में सहयोग करने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
