रामनवमी, सरहुल व ईद शांतिपूर्वक मनाने की अपील

हिरणपुर. रामनवमी, सरहुल एवं ईद पर्व को लेकर मंगलवार को हिरणपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ दिलीप टुडू ने की.

By SANU KUMAR DUTTA | March 25, 2025 5:43 PM

हिरणपुर. रामनवमी, सरहुल एवं ईद पर्व को लेकर मंगलवार को हिरणपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ दिलीप टुडू ने की. बैठक में मुख्य रूप से सीओ मनोज कुमार, थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह मौजूद रहे. रामनवमी एवं ईद पर्व को आपसी भाईचारे व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया. लोगों को संबोधित करते हुए सीओ ने कहा कि रामनवमी और ईद का पर्व दोनों समुदाय के लोग मिलजुल कर मनायें. अगर कहीं परेशानी समझ में आती हो, तो पुलिस को तुरंत सूचना दें. वहीं सोशल मीडिया पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. सोशल मीडिया पर किसी अफवाह सूचना को फैलाने से हम सभी को बचना है. वहीं रामनवमी मेला समिति ने चलंत शौचालय और अग्निशमन सेवा की मांगें रखी. बैठक में रामनवमी मेला समिति के अध्यक्ष श्यामसुंदर भगत, तोड़ाई मुखिया तेरेसा मुर्मू, कामेश्वर दास, जावेद आलम, मोहनलाल भगत, मनोवर आलम, दिपक साहा, मनीष गुप्ता, मुन्ना भगत आदि मौजूद रहे. बैठक के बाद सीओ मनोज कुमार ने मवेशी हाट परिसर स्थित मेला स्थल का निरीक्षण किया. कमेटी के सदस्यों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है