पाकुड़ पहुंची दमन और दीव की शराब की जांच शुरू

पाकुड़. दमन और दीव की शराब पाकुड़ पहुंचने की सूचना पर उत्पाद विभाग हरकत में आ गया है.

By RAGHAV MISHRA | December 8, 2025 6:48 PM

पाकुड़. दमन और दीव की शराब पाकुड़ पहुंचने की सूचना पर उत्पाद विभाग हरकत में आ गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए उत्पाद आयुक्त मनोज कुमार पाकुड़ पहुंचे. झारखंड स्टेट बेवरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के गोडाउन का निरीक्षण किया. इस दौरान उत्पाद अधीक्षक आशुतोष कुमार भी थे. गोडाउन में रखी शराब की पेटियों की जांच में पाया गया कि पेटियों पर झारखंड का लोगो अंकित है, लेकिन अंदर की शराब की बोतलों पर सेल फॉर दमन एंड ड्यू लिखा हुआ है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि मामला सामने आते ही उत्पाद आयुक्त के निर्देश पर रविवार को ही गोडाउन को सील कर दिया गया था. आयुक्त के पहुंचने पर पेटियों को खोलकर विस्तृत जांच की जा रही है कि गलती कहां हुई और यह स्टॉक पाकुड़ तक कैसे पहुंची. उन्होंने कहा कि फिलहाल जांच जारी है. जांच पूरी होने तक किसी निष्कर्ष पर पहुंचना संभव नहीं है. उत्पाद विभाग पूरी आपूर्ति शृंखला की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है