मस्जिदों में पढ़ी गयी अलविदा जुमे की नमाज, अमन-शांति की मांगी दुआ

पाकुड़. जिले भर में रमजान के अंतिम जुमे की नमाज अदा की गयी. शहर की मस्जिदों में शुक्रवार को अलविदा जुमे की नमाज तय समय पर अदा की गयी.

By SANU KUMAR DUTTA | March 28, 2025 5:51 PM

पाकुड़. जिले भर में रमजान के अंतिम जुमे की नमाज अदा की गयी. शहर की मस्जिदों में शुक्रवार को अलविदा जुमे की नमाज तय समय पर अदा की गयी. इस मौके पर मस्जिदों में बड़ी संख्या में नमाजी पहुंचे और इबादत की. जुमे की नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को अलविदा जुम्मा की मुबारकबाद दी और देश में अमन-शांति की दुआ मांगी. जामे अहतरिया मस्जिद के मौलाना अंजर कासमी ने बताया कि रमजान का महीना समाप्त होने वाला है और ईद करीब है. रमजान के अंतिम जुमे को अलविदा जुमा कहा जाता है, जिसमें नमाजी रहमत और बरकत की दुआ मांगते हैं. इस दिन लोग सजदा करते हैं और अल्लाह की इबादत में समय बिताते हैं. रमजान के अंतिम जुमे के मौके पर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे. शहर की मस्जिदों के आसपास पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी. डीसी मनीष कुमार, एसपी प्रभात कुमार, एसडीपीओ दयानंद आजाद, एसडीओ साइमन मरांडी, बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू, अंचल अधिकारी भागीरथ महतो और नगर थाना प्रभारी प्रयागराज आदि हालात के जायजा लेते रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है