धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश करने वालों पर होगी कार्रवाई
लिट्टीपाड़ा/पाकुड़िया. ईद और रामनवमी के मद्देनजर मंगलवार को लिट्टीपाड़ा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई.
लिट्टीपाड़ा/पाकुड़िया. ईद और रामनवमी के मद्देनजर मंगलवार को लिट्टीपाड़ा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ संजय कुमार ने की. इसमें थाना क्षेत्र के दोनों समुदायों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे. बैठक में रामनवमी जुलूस की रूपरेखा पर चर्चा की गयी, साथ ही ईद की नमाज ती समय-सारिणी एवं अन्य तैयारियों की जानकारी ली गयी. बीडीओ ने दोनों समुदायों के लोगों से अपील की कि वे सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाएं और शांति बनाए रखें. थाना प्रभारी ने भी बैठक में मौजूद लोगों से भाईचारे के साथ पर्व मनाने का आग्रह किया. उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कोई व्यक्ति धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. थाना प्रभारी ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट नहीं करने की अपील करते हुए कहा कि पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी. किसी भी तरह की भड़काऊ या आपत्तिजनक पोस्ट करने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. बैठक में एसआइ मोतीलाल मिश्रा, गौउर दास, अवधेश कुमार यादव, मुखिया शिव टुडू, निपेन मंडल, नेजाम अंसारी, मकबूल अंसारी मौजूद थे. वहीं पाकुड़िया थाना परिसर में भी ईद और रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक बीडीओ सह सीओ सोमनाथ बनर्जी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की गयी. प्रभारी थाना प्रभारी बिरसा मुंडा ने बताया कि संवेदनशील स्थानों पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहेंगे और सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जायेगी. किसी भी भड़काऊ पोस्ट पर कार्रवाई की जायेगी. रामनवमी कमेटी को रूट चार्ट जमा करने और भड़काऊ गाने न बजाने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
