अफवाह फैलाने व शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर होगी कार्रवाई: डीसी

अफवाह फैलाने व शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर होगी कार्रवाई: डीसी

By SANU KUMAR DUTTA | May 26, 2025 6:33 PM

नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. कृषि उत्पादन बाजार समिति, पाकुड़ में सोमवार को उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में बकरीद त्योहार के दौरान विधि एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में कानून-व्यवस्था, जनसुविधा एवं यातायात व्यवस्था पर चर्चा की गई तथा सभी से सहयोग की अपील की गई. उपायुक्त ने त्योहार के दौरान विशेष सतर्कता बरतने एवं शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के निर्देश दिए. उन्होंने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को कड़े सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करने को कहा. संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल व दंडाधिकारी तैनात होंगे. सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जाएगी और अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई होगी. पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्ती बरतने की बात कही. बैठक में जिले के वरीय अधिकारी भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है