बिजली चोरी करने वाले आठ लोगों पर हुई कार्रवाई
पाकुड़िया. प्रखंड के विभिन्न भागों में बिजली विभाग के सहायक अभियंता परभातेश्वर तिवारी के नेतृत्व में छापेमारी की गयी.
पाकुड़िया. प्रखंड के विभिन्न भागों में बिजली विभाग के सहायक अभियंता परभातेश्वर तिवारी के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. इस दौरान अवैध रूप से बिजली चोरी का उपयोग करने वाले आठ लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गयी. छापेमारी में तलवा के दिलीप प्रसाद साह, छोटा बरमसिया के कन्हाई जायसवाल, चौकिशाल के पवन कुमार भगत और संजू घोष, जटांग मोड़ के समसुद्दीन मियां और अजीम मुस्सान, ढेकीडुबा के मंजूर मियां और डोमनगड़िया के सफीउल्ला अंसारी को बिजली चोरी का दोषी पाया गया. प्रत्येक पर 9144 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. बिजली विभाग ने सभी आरोपियों के खिलाफ पाकुड़िया थाने में आवेदन दिया है. विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
