पंचायत सचिव अबुआ आवासों में बनवायें शौचालय : बीपीआरओ

पाकुड़िया. प्रखंड सभागार पाकुड़िया में मंगलवार को प्रखंड के सभी मुखिया एवं सचिवों की बैठक बीडीओ सोमनाथ बनर्जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2025 6:18 PM

पाकुड़िया. प्रखंड सभागार पाकुड़िया में मंगलवार को प्रखंड के सभी मुखिया एवं सचिवों की बैठक बीडीओ सोमनाथ बनर्जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बीपीआरओ त्रिदीप शील ने सभी मुखियाओं को पंचायतों के सुदृढ़ीकरण सहित 15वें वित्त से जरूरी कार्यों में खर्च कर कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया. सभी पंचायत कार्यालयों में तीन कमरा चिह्नित कर मैया कक्ष, ऊर्जा कक्ष एवं स्वच्छता कक्ष बनाने, पंचायत कार्यालयों के आसपास स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. इस दौरान पंचायतों में जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र की समीक्षा की गयी. सभी अबुआ आवासों में शौचालय बनवाने का निर्देश सचिवों को दिया गया. बीपीओ ने बताया कि प्रखंड में वर्तमान में 1249 एकड़ में बागवानी का कार्य चल रहा है. उन्होंने इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया. बीचपहाड़ी में तीन अधूरे आंगनबाड़ी केंद्र को पूरा करने का भी निर्देश दिया. वहीं, सभी पंचायतों में हरियाली के लिए गमलों में पौधा लगाने को कहा. मौके पर सभी पंचायत सचिव, मुखिया सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है