बजाज फाइनेंस कर्मी युवक ने फंदे से लटकर दी जान

पाकुड़. नगर थाने की पुलिस ने राजापाड़ा मुहल्ले से एक 25 वर्षीय युवक का शव फंदे से लटकाता हुआ बरामद किया है.

By RAGHAV MISHRA | December 24, 2025 6:28 PM

पाकुड़. नगर थाने की पुलिस ने राजापाड़ा मुहल्ले से एक 25 वर्षीय युवक का शव फंदे से लटकाता हुआ बरामद किया है. राजापाड़ा निवासी आशीष कांति दुबे के पुत्र देवाशीष का शव फंदे से लटका पाया गया है. जानकारी के अनुसार, मृतक बजाज फाइनेंस का कर्मचारी था. बुधवार की सुबह जब परिवार ने उसके कमरे का दरवाजा काफी देर तक खुला नहीं देखा तो उसे खटखटाया. दरवाजा खोलने पर देवाशीष का शव फंदे से लटका पाया. घटना की जानकारी आसपास के लोगों को हुई. सूचना नगर थाने को दी गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनोजोड़ी सदर अस्पताल भेज दिया है. नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार ने बताया कि राजापाड़ा से करीब 25 वर्षीय एक युवक का शव फंदे से लटकाता हुआ बरामद किया गया है. परिवारवालों से बात किया है. मानसिक तनाव आत्महत्या का कारण बताया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है