दो सदस्यीय टीम ने स्वास्थ्य सेंटर का किया निरीक्षण

महेशपुर. नारायणगढ़ गांव स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का दो सदस्य टीम ने निरीक्षण किया.

By SANU KUMAR DUTTA | April 5, 2025 6:53 PM

महेशपुर. नारायणगढ़ गांव स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का दो सदस्य टीम ने निरीक्षण किया. टीम में सिक्किम से के. अनुपमा देवी, छत्तीसगढ़ से रौशन गुप्ता शामिल थे. टीम के सदस्यों का आदिवासी परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया. वही निरीक्षण के क्रम में टीम ने आयुष्मान आरोग्य सेंटर में प्रसव कक्ष, रोगी कक्ष, साफ-सफाई सहित चेक लिस्ट के अनुसार अन्य स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. मौके पर जिला टीम के मोईनुद्दीन शेख, विनोद कुमार, सीएचसी प्रभारी डॉ सुनील कुमार किस्कू, बीएम शैलेश कुमार, सीएचओ, एएनएम, एमपीडब्ल्यू, सहिया साथी, बिटीटी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है