श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर इस्कॉन मंदिर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
पाकुड़. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर शनिवार को जिले में खासा उत्साह देखा गया. मंदिरों में सजावट के साथ-साथ पूजा-अर्चना व भजन-कीर्तन का माहौल बना हुआ है.
प्रतिनिधि, पाकुड़. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर शनिवार को जिले में खासा उत्साह देखा गया. मंदिरों में सजावट के साथ-साथ पूजा-अर्चना व भजन-कीर्तन का माहौल बना हुआ है. शहर के विभिन्न स्थानों पर झूलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कालीभषाण पोखर स्थित इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी को लेकर विशेष तैयारियां की गयी थी. शनिवार की सुबह साढ़े चार बजे मंगल आरती के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इसके बाद दिनभर भजन-कीर्तन का आयोजन चलता रहा. संध्या आरती के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने कृष्ण भक्ति के गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और मंदिर प्रांगण ‘हरे कृष्ण’ की गूंज से गुंजायमान रहा. इस्कॉन मंदिर के जनरल मैनेजर सत्यवाहक गुरदास ने बताया कि जन्माष्टमी को लेकर भक्तों में जबरदस्त उत्साह है. मंदिर में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. पहले दिन भजन-कीर्तन व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन हुआ. वहीं दूसरे दिन हजारों श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया जायेगा. इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में उपायुक्त मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी उपस्थित रहे. जिले के अन्य मंदिरों में भी जन्माष्टमी को लेकर विशेष सजावट की गयी है. श्रद्धालु देर रात तक भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के दर्शन व पूजन में शामिल होंगे..
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
