जमीन विवाद में हुई मारपीट, दोनों पक्षों ने दर्ज कराया मामला

हिरणपुर. गोपालपहाड़ी में विवादित जमीन को लेकर हुई मारपीट एवं गाली-गलौच को लेकर दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गये हैं.

By SANU KUMAR DUTTA | May 21, 2025 6:29 PM

हिरणपुर. गोपालपहाड़ी में विवादित जमीन को लेकर हुई मारपीट एवं गाली-गलौच को लेकर दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गये हैं. थाना कांड संख्या 53/25 में वादिनी पददा देवी ने उल्लेख किया है कि 19 मई को पड़ोस के ही बैजनाथ साहा के द्वारा पूर्व से विवादित जमीन पर जबरन चहारदीवारी निर्माण किया जा रहा था. इसका विरोध करने पर वासुदेव साहा, चंदना देवी एवं प्रियंका कुमारी ने घर में घुस कर भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए उनके साथ मारपीट की. साथ ही जान से मारने की भी धमकी दी गयी. मारपीट में बायां हाथ टूट गया है. वहीं बीच-बचाव करने पहुंचे मेरे दो बेटों को भी लाठी-डंडे से मारकर घायल कर दिया गया है. थाना कांड संख्या 54/25 में गोपालपहाड़ी निवासी वादिनी चंदना देवी ने उल्लेख किया है कि 19 मई को जब वह चहारदीवारी निर्माण करा रही थी, उसी वक्त बज्रनंद साहा, सचिनचंद्र साहा एवं पददा देवी ने लाठी-डंडे से लैस होकर मेरे घर में घुसकर मेरे साथ मारपीट एवं गाली-गलौच की. वहीं बीच बचाव करने पहुंचे उनके ससुर के सिर पर लाठी वार कर उन्हें लहू-लुहान कर दिया गया. थाना प्रभारी रंजन सिंह ने बताया कि दोनों मामलों में केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है