96 आदर्श दंपतियों को टोकन गिफ्ट देकर किया सम्मानित

पाकुड़िया. परिवार कल्याण दिवस पर शुक्रवार को सीएचसी के अलावा पीएचसी सलगापाड़ा और 11 आयुष आरोग्य मंदिरों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By SANU KUMAR DUTTA | April 11, 2025 5:51 PM

पाकुड़िया. परिवार कल्याण दिवस पर शुक्रवार को सीएचसी के अलावा पीएचसी सलगापाड़ा और 11 आयुष आरोग्य मंदिरों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें कुल 96 आदर्श दंपतियों को टोकन गिफ्ट के रूप में घरेलू उपयोग के आवश्यक सामग्री प्रदान कर सम्मानित किया गया. डॉ मंजर आलम ने बताया कि वे दंपति जिनका पहला बच्चा शादी के दो वर्ष बाद हुआ है तथा पहले और दूसरे बच्चे के बीच कम-से-कम तीन साल का अंतराल रखा है, उन्हें आदर्श दंपति के रूप में चिह्नित किया गया और प्रोत्साहन स्वरूप उपहार दिए गए. पाकुड़िया सीएचसी से 12, सलगापाड़ा पीएचसी से 7, और 11 आयुष आरोग्य मंदिरों से कुल 77 दंपति शामिल रहे. कार्यक्रम के दौरान डॉ गंगा शंकर साह, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक प्रभात दास, नित्य कुमार पाल, जोगेश कुमार आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है