वनाधिकार समिति में 32 प्रस्तावों को मिली मंजूरी

लिट्टीपाड़ा अंचल के कुल 32 प्रस्तावों को अनुमोदन प्रदान किया गया. इनमें 20 व्यक्तिगत वन पट्टा और 12 सामुदायिक वन पट्टा शामिल हैं.

By SANU KUMAR DUTTA | July 4, 2025 6:58 PM

पाकुड़ नगर. जिला समाहरणालय में उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में वनाधिकार अधिनियम 2006 के तहत लिट्टीपाड़ा अंचल के कुल 32 प्रस्तावों को अनुमोदन प्रदान किया गया. इनमें 20 व्यक्तिगत वन पट्टा और 12 सामुदायिक वन पट्टा शामिल हैं. बैठक में परियोजना निदेशक, आईटीडीए सह जिला कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार एक्का ने विभिन्न विकास योजनाओं के लिए वनाधिकार अधिनियम के तहत अनापत्ति प्रमाण पत्र के प्रस्ताव समिति के समक्ष प्रस्तुत किए, इनपर विचार-विमर्श कर समिति ने सर्वसम्मति से स्वीकृति दी. बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जो व्यक्ति वर्ष 2005 से पूर्व से वन भूमि पर निवास या खेती कर रहे हैं, वे ग्रामसभा के माध्यम से जल्द से जल्द अपना वनाधिकार पट्टा आवेदन जमा करें. उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि आदिवासी समाज के आवेदकों के लिए एक पीढ़ी और अन्य समाज के लिए तीन पीढ़ियों (75 वर्ष) से वन भूमि पर आश्रित होने की शर्त लागू है. उन्होंने सभी पात्र ग्रामीणों से आगे आकर आवेदन करने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है