हिरणपुर प्रखंड क्षेत्र में 30 लाभकों को कराया गया गृह प्रवेश

हिरणपुर प्रखंड क्षेत्र में 30 लाभकों को कराया गया गृह प्रवेश

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2025 5:51 PM

प्रतिनिधि, हिरणपुर. जनमन आवास योजना के तहत रविवार को प्रखंड में 30 लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया. इस दौरान रामनाथपुर पहाड़ गांव में बीडीओ टुडू दिलीप ने जनमन आवास का फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर लाभुकों को गृह प्रवेश कराया. वहीं लाभुक बोम्बा पहाड़िन एवं अन्नपूर्णा पहाड़िन को घर का चाबी और प्रेशर कुकर देकर नवनिर्मित आवास के लिए बधाई दी. उधर, रामनाथपुर संथाली में नवनिर्मित आंगनबाड़ी भवन का भी फीता काटकर उद्घाटन किया गया. मौके पर मुखिया नायका सोरेन, पंचायत सचिव रितेश भारद्वाज, बीपीओ ट्विंकल चौधरी, प्रभारी प्रखंड समन्वयक रविरंजन राज, महिला पर्यवेक्षिका टुसु मुनि मुर्मू आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है