सड़क हादसे में बाइक सवार 21 वर्षीय युवक की मौत

हिरणपुर. थाना क्षेत्र के हिरणपुर-पाकुड़ मुख्य सड़क पर तोड़ाई गांव के समीप बाइक दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी.

By SANU KUMAR DUTTA | March 27, 2025 6:33 PM

हिरणपुर. थाना क्षेत्र के हिरणपुर-पाकुड़ मुख्य सड़क पर तोड़ाई गांव के समीप बाइक दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. युवक की पहचान हिरणपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी माताल मुर्मू (21) के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार, युवक बाइक (जेएच16जे/0639) पर सवार होकर पाकुड़ की ओर जा रहा था. इसी दौरान सामने से आ रही टाइल्स लोड टोटो के साथ आमने-सामने टक्कर हो गयी. इस घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनाजोरी सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है