घर से 11 लाख रुपये नकदी, लाखों के सोने-चांदी की चोरी
नगर थाना क्षेत्र के बागानपड़ा मारवाड़ी पट्टी में विष्णु अग्रवाल के घर चोरी हुई, जिसमें अज्ञात चोरों ने लगभग 11 लाख रुपये नकद, 20 तोला सोना और 1.3 किलो चांदी चोरी कर ली। परिवार शादी में शामिल होने आसनसोल गया था, तब दरवाजा तोड़कर चोरी हुई। पुलिस जांच कर रही है, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली। इस घटना के बाद शहर में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों को लेकर चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि एसपी से मिले। उन्होंने चोरी, छीना-झपटी, हथियार दिखाकर लूट जैसे अपराधों पर चिंता जताई और विशेष अभियान, गश्त बढ़ाने तथा सख्त कार्रवाई की मांग की। व्यवसायी और आमजन सुरक्षा की उम्मीद कर रहे हैं।
नगर थाना क्षेत्र के बागानपड़ा मारवाड़ी पट्टी की घटना, आसनसोल गया था परिवार प्रतिनिधि, पाकुड़. नगर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे शहरवासियों में भय और चिंता का माहौल है. बागान पड़ा मारवाड़ी पट्टी में अज्ञात चोरों ने विष्णु अग्रवाल के घर को निशाना बनाया. परिवार शादी समारोह में शामिल होने के लिए 29 नवंबर को आसनसोल गया था और एक दिसंबर की शाम लौटने पर उन्होंने देखा कि घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ है और सामान बिखरा पड़ा है. जांच करने पर पता चला कि चोर करीब 11 लाख रुपये नकद, 20 तोला सोना और 1.3 किलो चांदी लेकर फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की. थाना प्रभारी बबलू कुमार ने बताया कि मामले की जांच जारी है लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है. एसपी से मिले चेंबर के सदस्य, आपराधिक घटनाओं पर जतायी चिंता इस घटना के बाद शहर में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों को लेकर चेंबर ऑफ कॉर्मस का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को एसपी से मिला. बैठक में जिले की कानून व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की गई. सचिव संजीव खत्री ने कहा कि हाल के दिनों में चोरी, क्रेशर क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं, राह चलते चैन छीना झपटी, घरों और मंदिरों में चोरी, मोटरसाइकिल चोरी तथा हथियार दिखाकर बैग छीनने जैसी घटनाएं बढ़ी हैं. इन घटनाओं से व्यवसायी, महिलाएं, बच्चे और आमजन असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. प्रतिनिधिमंडल ने एसपी को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि अपराध नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चलाया जाए. पुलिस गश्त को बढ़ाया जाए और असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये. उन्होंने कहा कि यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाये गये तो अपराधियों का मनोबल और बढ़ेगा, जिससे आमजन का जीवन और कठिन हो जायेगा. मुलाकात के दौरान घनश्याम टेबड़ीवाल, सुरेश बाकलीवाल, संतोष केजरीवाल, अनिल टेबड़ीवाल और अनिल अग्रवाल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
