जर्जर भवन ध्वस्त, मलबे में दब कर व्यक्ति घायल

अमड़ापाड़ा : थाना क्षेत्र के डुमरचीर पंचायत भवन के पास स्थित पुराना भवन सोमवार को अचानक ढह गया. इस दौरान अपने जानवरों को खोजने के लिए निकला एक व्यक्ति भवन के मलबे में दब गया. इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीण जाम हो गये. मलबे में दबे व्यक्ति की जान बचाने के लिए अफरा-तफरी का माहौल […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 26, 2017 5:10 AM

अमड़ापाड़ा : थाना क्षेत्र के डुमरचीर पंचायत भवन के पास स्थित पुराना भवन सोमवार को अचानक ढह गया. इस दौरान अपने जानवरों को खोजने के लिए निकला एक व्यक्ति भवन के मलबे में दब गया. इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीण जाम हो गये. मलबे में दबे व्यक्ति की जान बचाने के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लोग अपने अपने घरों से सब्बल, छरिया सहित कई लोहे के हथियार निकाल कर दौड़ पड़े. भवन के बहुत पुराने होने के कारण काफी परेशानी उठानी पड़ी.

इधर, सूचना पर एएसआइ सोहराब खान भी सदलबल घटना स्थल पर पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों व पुलिस के प्रयास से उक्त व्यक्ति को सुरक्षित निकाल लिया गया. उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. चिकित्सक प्रेम मरांडी ने घायल का इलाज किया. बताया कि घायल की स्थिति स्थिर है. घायल व्यक्ति की पहचान डुमरचीर गांव निवासी कमलेश पहाड़िया के रूप में हुई. ग्रामीणों ने बताया कि यह भवन कचहरी भवन हुआ करता था. बहुत पुराना था. देखते-देखते ताश के पत्ते की तरह धराशायी हो गया.

Next Article

Exit mobile version