एसडीओ से दोषियों पर कार्रवाई की मांग

पाकुड़ : इलामी पंचायत में मनरेगा व शौचालय निर्माण में हुई गड़बड़ी मामले में जल्द कार्रवाई की मांग को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन सौंपा गया है. पंचायत के मुखिया मिसफिका ने नेतृत्व में एसडीओ कार्यालय पहुंचे. आवेदन में उल्लेख किया कि 11 सितंबर को जांच की गयी थी. जांच के बाद भी अब तक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 24, 2017 6:07 AM

पाकुड़ : इलामी पंचायत में मनरेगा व शौचालय निर्माण में हुई गड़बड़ी मामले में जल्द कार्रवाई की मांग को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन सौंपा गया है. पंचायत के मुखिया मिसफिका ने नेतृत्व में एसडीओ कार्यालय पहुंचे. आवेदन में उल्लेख किया कि 11 सितंबर को जांच की गयी थी. जांच के बाद भी अब तक दोषी पर कार्रवाई नहीं हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि उपरोक्त मामले की शिकायत उपायुक्त को दिये जाने पर पूर्व मुखिया मो समद द्वारा लोगों को धमकी दी जा रही है.

ग्रामीणों ने कहा कि उपरोक्त मामले की जांच कर जल्द ही दोषी पर कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब हो कि बीते दिनों पंचायत के मुखिया ने उपायुक्त को आवेदन देकर वर्ष 2012-13 में मनरेगा व पीएचइडी की ओर से बनाये गये शौचालय निर्माण कार्य में पूर्व मुखिया मो समद की ओर से बिना शौचालय निर्माण के ही राशि निकासी कर दिये जाने संबंधित लिखित शिकायत की गयी थी. इसी शिकायत के आधार में बीते 11 सितंबर को एसडीओ के देख-रेख में दो टीम गठित कर मामले की जांच करायी गयी थी. परंतु उपरोक्त मामले को लेकर दोषी पर अब तक कार्रवाई नहीं किये जाने पर मामले की जांच कर त्वरित कार्रवाई किये जाने की मांग की गयी.

Next Article

Exit mobile version