1001 छात्रों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

पाकुड़ नगर. प्रोजेक्ट प्रारंभ के तहत पीएम श्री विद्यालय के 1001 छात्र-छात्राओं के लिए शैक्षणिक भ्रमण सह आत्मविश्वास निर्माण कार्यक्रम आयोजित हुई.

By SANU KUMAR DUTTA | March 29, 2025 6:42 PM

पाकुड़ नगर. प्रोजेक्ट प्रारंभ के तहत पीएम श्री विद्यालय के 1001 छात्र-छात्राओं के लिए शैक्षणिक भ्रमण सह आत्मविश्वास निर्माण कार्यक्रम आयोजित हुई. उपायुक्त मनीष कुमार व विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह ने बाजार समिति परिसर से हरी झंडी दिखाकर भ्रमण दल को रवाना किया. छात्रों ने रेलवे स्टेशन, मॉडल थाना, सीएम स्कूल एक्सीलेंस, रवींद्र भवन, अग्निशामन कार्यालय, समाहरणालय स्थित पॉडकास्ट, सदर अस्पताल, आरसेटी एवं ओल्ड एज होम का भ्रमण किया. उन्होंने नई जानकारियां हासिल की और अनुभव प्राप्त किये. उपायुक्त ने कहा कि इस तरह के भ्रमण से बच्चों में नए विचारों और आत्मविश्वास का विकास होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है