अंधविश्वास के चक्कर में न पड़े ग्रामीण,निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं का लें लाभ

अंधविश्वास के चक्कर में न पड़े ग्रामीण,निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं का लें लाभ

By SHAILESH AMBASHTHA | January 10, 2026 10:02 PM

किस्को़ पेशरार प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार टांड़ मैदान में शनिवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला 2026 का भव्य आयोजन किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार ओड़िया की अध्यक्षता में आयोजित इस मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य रूबी कुमारी, प्रमुख सीता देवी, बीडीओ अजय तिर्की और बीपीआरओ महेश चौहान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आये बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाया. परामर्श मेले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई स्टाल लगाये गये थे, जहां सामान्य चिकित्सा के साथ-साथ आंख-कान-गला, टीबी नियंत्रण, पोषण परामर्श, बाल स्वास्थ्य और मोतियाबिंद की जांच की गयी. इसके अलावा कुष्ठ नियंत्रण, संचारी व गैर-संचारी रोग, मातृत्व स्वास्थ्य, दंत चिकित्सा, त्वचा रोग और किशोर-किशोरी स्वास्थ्य से संबंधित परामर्श दिये गये. वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया और मलेरिया सहित अन्य बीमारियों की जांच कर मुफ्त दवाइयां बांटी गयीं. नेत्र जांच के उपरांत जरूरतमंदों के बीच चश्मे का भी वितरण किया गया. जागरूकता पर जोर : प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार ओड़िया ने कहा कि इस मेले का मुख्य उद्देश्य अंतिम पायदान पर रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और उन्हें नि:शुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराना है. अतिथियों ने ग्रामीणों से अपील की कि वे बीमारी की स्थिति में अंधविश्वास या ओझा-गुनी के चक्कर में न पड़कर सीधे स्वास्थ्य केंद्र या उपकेंद्र पहुंचें. मौके पर डॉ ज्ञानचंद पांडेय, बीपीएम चंद्रकिशोर मानकी, अजय कुमार, विनोद खेरवार सहित कई स्वास्थ्य कर्मी और ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है