लूटपाट करते दो अपराधियों को ग्रामीणों ने हथियार के साथ पकड़ा

लूटपाट करते दो अपराधियों को ग्रामीणों ने हथियार के साथ पकड़ा

By SHAILESH AMBASHTHA | June 28, 2025 10:09 PM

भंडरा़ भंडरा थाना क्षेत्र के कुम्हारिया अंबा टोली चौक के पास शुक्रवार रात नौ बजे लूटपाट करते दो अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ा. अपराधियों काे हथियार के साथ भंडरा पुलिस को सौंपा. बताया जाता है कि मणिलाल उरांव पिता जवाजित मिंज अपने दोस्त अजय उरांव और सोनम उरांव ग्राम चंदलगी थाना पेसरार रथ यात्रा मेला देखने आये थे. रथ मेला देखने के बाद तीनों व्यक्ति अपने दोस्त दीपक उरांव के घर खारु मोटू कुम्हरिया जा रहे थे. इसी क्रम में कुम्हरिया अंबा टोली स्कूल चौक के पास पहुंचते ही एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति प्रमोद कुजूर और दीपक यादव ने अपनी बाइक से पीछा करते हुए ओवरटेक कर रोका और मोबाइल पैसा तथा बाइक को लूटने का प्रयास करने लगे. लूट का विरोध करने पर दोनों ने पिस्तौल निकाल कर धमकी दी और पुन: लूटने का प्रयास करने लगा. इसी दौरान उधर से गुजर रहा एक अन्य व्यक्ति पहुंच गया तथा गांव के अन्य लोग भी आ गये. ग्रामीणों की भीड़ को देखते हुए दोनों अपराधी भागने का प्रयास किये. पर सभी ने मिल कर दोनों अपराधियों को पकड़ लिया और दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया़ एक अपराधी प्रमोद कुजूर पिता मांगरा उरांव बाड़मरा टोली थाना कुड़ू का निवासी है. दूसरा अपराधी दीपक यादव पिता अनिरुद्ध महतो मकांडू कुड़ू का निवासी है. इस संबंध में थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने घटना की जानकारी दी इसके बाद हम लोगों ने पुलिस बल के साथ जाकर दोनों अपराधी, हथियार और मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर थाना ले आये. पूछताछ में दोनों अपराधियों ने अपना अपराध कबूल किया है़ इसके पश्चात भंडरा थाना में मामला दर्ज कर दोनों अपराधियों को जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है