लोहरदगा में जल्द खुलेगा गाड़ियों का फिटनेस सेंटर : डॉ रामेश्वर उरांव
लोहरदगा में जल्द खुलेगा गाड़ियों का फिटनेस सेंटर : डॉ रामेश्वर उरांव
लोहरदगा़ लोहरदगा-गुमला ट्रक ओनर एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को बरवा टोली स्थित विधायक कार्यालय में पूर्व मंत्री सह विधायक डॉ रामेश्वर उरांव से मुलाकात की. एसोसिएशन ने एक मांग पत्र सौंपते हुए विधायक को बताया कि 15 दिसंबर से जिले में मोटर वाहन निरीक्षक (एमवीआइ) का पद रिक्त है. इसके कारण वाहनों के फिटनेस समेत अन्य तकनीकी कार्य पूरी तरह ठप हैं, जिससे सरकार को राजस्व और ट्रक मालिकों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है. रांची जाने की बाध्यता से बढ़ेगी परेशानी : एसोसिएशन ने अवगत कराया कि पहले फिटनेस के लिए ऑनलाइन चालान कट जाता था, जिसे अब बंद कर दिया गया है. अब वाहनों को फिटनेस के लिए रांची ले जाने को कहा जा रहा है. लोहरदगा, गुमला और लातेहार क्षेत्र में लगभग 2000 बॉक्साइट ट्रक (छह चक्का) संचालित हैं, जो केवल माइंस से साइडिंग तक चलते हैं. इन ट्रकों को 100 किलोमीटर दूर रांची ले जाने और वापस लाने में समय की बर्बादी के साथ-साथ आर्थिक बोझ भी बढ़ेगा. परिवहन आयुक्त ने दिया सकारात्मक आश्वासन : समस्या की गंभीरता को देखते हुए विधायक डॉ रामेश्वर उरांव ने तत्काल परिवहन आयुक्त से दूरभाष पर बात की. उन्होंने कहा कि यह गरीब क्षेत्र है और ट्रक यहां की लाइफलाइन हैं, इसलिए स्थानीय स्तर पर ही फिटनेस सेंटर की व्यवस्था की जाये. इस पर परिवहन आयुक्त ने आश्वस्त किया कि जल्द ही यहां8 फिटनेस सेंटर उपलब्ध कराया जायेगा और एमवीआइ को भी जिले का प्रभार दिलाया जा रहा है. इस त्वरित पहल के लिए एसोसिएशन ने विधायक के प्रति आभार जताया. प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोग : मौके पर एसोसिएशन के सह-संरक्षक हाजी शकील अंसारी, अध्यक्ष कवलजीत सिंह, सचिव रोहित अग्रवाल, मुंद्रिका यादव, कोषाध्यक्ष अभय सिंह, उपाध्यक्ष मनीष सिंह, मो बबलू, मीडिया प्रभारी तारीक खान, राजेश शर्मा, संजीव शर्मा, मुख्तार अंसारी, मो मुन्ना, बंटू विश्वकर्मा, विनोद उरांव, मो गुड्डू, महेंद्र प्रसाद, बबलू कोयला, मो अमानुल्लाह अंसारी, विधायक प्रतिनिधि निशिथ जायसवाल, मो दानिश, रौनक अंसारी, एकरामूल अंसारी और विशाल डुंगडुंग समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
