विमरला माइंस में ट्रकों की हड़ताल समाप्त

विमरला माइंस में ट्रकों की हड़ताल समाप्त

By SHAILESH AMBASHTHA | October 8, 2025 10:04 PM

लोहरदगा़ लोहरदगा गुमला ट्रक ओनर एसोसिएशन की बैठक पतरा टोली बिजली ऑफिस के समीप हुई़ इसमें पिछले तीन दिनों से ट्रकों की हड़ताल पर चर्चा करते हुए सभी ट्रक मालिकों ने यह कहा कि तीन दिनों की बंदी के दौरान कंपनी ने दो से तीन मशीन लगाकर युद्धस्तर पर रोड की मरम्मत की है जो अभी भी चालू है. सड़क चलने लायक बन गयी है, इसलिए एसोसिएशन ने यह निर्णय लिया है कि ट्रकों का परिचालन कल से शुरू होगा. विमरला चलने वाली सभी गाड़ियां माइंस जायेगी और कंपनी से मीटिंग के दौरान टेलीफोनिक संपर्क कर यह आश्वासन लिया गया कि ट्रकों का परिचालन शुरू होने के पश्चात भी सड़क मरमत का कार्य जारी रहेगा. जब तक की पूरी सड़क बढ़िया से मरमत नहीं हो जायेगी. एसोसिएशन ने विमरला के सभी ट्रक मालिकों का धन्यवाद भी दिया कि ओनरों ने एकजुटता दिखाते हुए तीन दिनों तक अपनी सभी गाड़ियां खड़ी रखी थी, इसके लिए सभी ट्रक मालिक धन्यवाद के पात्र हैं. बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष कवलजीत सिंह, सचिव रहमान अंसारी, मुद्रिका यादव, कोषाध्यक्ष अभय सिंह, उपाध्यक्ष अजमल कुरैशी, राजेश शर्मा, शशिकांत लाल दास, सोनू शर्मा, विनोद महतो, सह सचिव बरज सिंह, मोहम्मद बबलू, अनिल साहू, जीतू सिंह, संजय साहू, शाकिर अंसारी, अकबर अंसारी, शंकर प्रजापति, प्रेमनाथ उरांव, मनीष कुमार, ट्रक ओनर गंगा सागर महली, शोएब अंसारी, संतोष कुमार सिंह, अनिल कुमार साहू, अमर साहू, रमजान जीत सिंह, संजय कुमार, प्रमोद, प्रेम नाथ मिश्रा, शकीर अंसारी, अकबर, बिनोद महतो, मनोज साहू, सैफ अंसारी, दानिश कुरैशी, उपाध्यक्ष मीडिया प्रभारी प्रदीप कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है