हिंडाल्को के खिलाफ ट्रक ओनर एसोसिएशन का आंदोलन शुरू
हिंडाल्को के खिलाफ ट्रक ओनर एसोसिएशन का आंदोलन शुरू
लोहरदगा़ हिंडाल्को कंपनी के कथित मनमाने रवैये के खिलाफ लोहरदगा–गुमला ट्रक ओनर एसोसिएशन ने आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है. बक्शीडीपा में एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक के बाद ट्रक मालिकों ने कंपनी के खिलाफ जोरदार विरोध दर्ज कराया. बैठक में पदाधिकारियों ने एक स्वर में आरोप लगाया कि हिंडाल्को की ओर से ट्रिप नहीं दिया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर ट्रक मालिकों को बेवजह केस-मुकदमों में फंसाकर परेशान किया जा रहा है. बैठक के बाद एसोसिएशन के सदस्य कंपनी कार्यालय परिसर पहुंचे और जमकर नारेबाजी की. ट्रक मालिकों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो हिंडाल्को गेट के बाहर अनिश्चितकालीन धरना दिया जायेगा और सभी ट्रकों का परिचालन ठप कर दिया जायेगा. एसोसिएशन का कहना है कि कंपनी का एक कर्मचारी लगातार मनमानी कर रहा है, जिससे परिवहन व्यवस्था बाधित हो रही है और स्थानीय ट्रक मालिकों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. ट्रक मालिकों ने आरोप लगाया कि एसोसिएशन के पदाधिकारियों को अलग-अलग बुलाकर धमकाया जा रहा है कि एसोसिएशन छोड़ दें, नहीं तो उनके ट्रक फंसा दिये जायेंगे. कभी डीटीओ, आरटीओ तो कभी थाना के माध्यम से झूठे आरोपों में ट्रकों को पकड़वाया जा रहा है. इससे कई दिनों तक वाहन खड़े रह जाते हैं और मालिकों को भारी आर्थिक क्षति होती है. एसोसिएशन ने यह भी आरोप लगाया कि कंपनी हिंदू-मुस्लिम का कार्ड खेलते हुए आपसी भाईचारे को तोड़ने का प्रयास कर रही है. एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में कई बार कंपनी प्रबंधन से शिकायत की गयी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. इससे ट्रक मालिकों में भारी आक्रोश है. उन्होंने कहा कि संरक्षक सह पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू से मिलकर अनुमति लेने के बाद हिंडाल्को गेट के बाहर अनिश्चितकालीन धरना दिया जायेगा और सभी माइंस में काम पूरी तरह ठप कर दिया जायेगा. एसोसिएशन ने जिला प्रशासन से भी हस्तक्षेप की मांग की है, ताकि मामले का निष्पक्ष समाधान हो सके और परिवहन व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके. प्रदर्शन में शामिल लोग : आज के प्रदर्शन में लोहरदगा गुमला ट्रक ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष कवलजीत सिंह सचिव रहमान अंसारी सचिव मुद्रिका यादव रोहित अग्रवाल कोषाध्यक्ष अभय सिंह, सहसचिव, उपाध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्य शशिकांत दास, संजय साहू, ओम सिंह, हरिचरण साहू, वासिफ क्यूम, रामदेव गोप, विक्रम उरांव, महेंद्र प्रसाद, अनिल भगत, फिरोज राही, संदेश कुमार, सुनील साहू, साकिब हसन, कामेश यादव, शिवनाथ यादव, शंकर प्रजापति, महताब आलम, मोहम्मद सफरुद्दीन अंसारी, मुन्ना खान बबलू, तारकेश्वर, विजय मल, जगमोहन साहू, बंटू साहू, दीपक साहू, सबलू अंसारी, प्रमोद गोप, विनोद महतो, विजय प्रसाद, भुनेश्वर साहू, अनुप भारती, मुख्तार आलम, मुख्तार अंसारी, जगदेव उरांव, बबलू, विजय साहू, गजाधर महतो, मीडिया प्रभारी प्रदीप कुमार, राजेश शर्मा संजीव शर्मा मोहम्मद अमानुल्लाह सहित सैकड़ो पदाधिकारी मौजूद थे, एक सप्ताह के भीतर उचित कार्रवाई का आश्वासन : इधर, कंपनी की ओर से महाप्रबंधक आर अंबष्ठा और एचआर हेड चिन्मय दास मौके पर पहुंचे और एक सप्ताह के भीतर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बावजूद ट्रक मालिकों ने साफ कहा कि ठोस निर्णय नहीं होने पर आंदोलन और उग्र होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
