स्वामी विवेकानंद की दिव्यता का असर पूरे भारत में दिख रहा है : प्राचार्य

स्वामी विवेकानंद की दिव्यता का असर पूरे भारत में दिख रहा है : प्राचार्य

By SHAILESH AMBASHTHA | January 12, 2026 10:31 PM

लोहरदगा़ मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में राष्ट्रीय युवा दिवस पर पूर्व विद्यार्थियों की गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पार्चन और दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम में रोहित कुमार ने स्वामी विवेकानंद के जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला. महाविद्यालय के प्राचार्य बिपिन कुमार दास ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की दिव्यता का असर पूरे भारत में दिख रहा है. 39 वर्ष की आयु में इन्होंने आवागमन से मुक्ति प्राप्त कर ली. उन्होंने स्वामी विवेकानंद के ध्येय वाक्य नर सेवा ही नारायण सेवा है पर बल दिया. पूर्व छात्र गोष्ठी में उपस्थित पूर्व छात्र-छात्राओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन तथा उनके विचारों से अवगत कराया गया, उनके आदर्शों पर चलने के लिए कहा गया. देश के विकास में अपनी भागीदारी कैसे सुनिश्चित कर सकते हैं इस पर चर्चा की गयी. छात्र-छात्राओं को विद्या भारती के पूर्व छात्र पोर्टल से जोड़ा गया और इसके महत्व को बताया गया. युवा दिवस पर भैया-बहन स्वदेशी संकल्प दौड़ में शामिल हुए. कार्यक्रम में रश्मि साहू, नीतू कुमारी, सनोज कुमार साहू नितेश उरांव, अमर उरांव समेत अन्य उपस्थित रहे. पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान

कुड़ू़ थाना क्षेत्र के विभिन्न मुख्य पथ पर पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी के निर्देश पर वाहन जांच अभियान चलाया गया. वाहन जांच अभियान के दौरान बाइक सवारों के बैग से लेकर वाहन की डिक्की व वाहन के कागजात की जांच की गयी. बगैर हेलमेट पहने बाइक चलाने वाले चालकों को नसीहत दी गयी साथ ही सभी का नंबर लिखा गया ताकि अगली बार बगैर हेलमेट पहनकर बाइक चलाने पर चालान काटा जाये. थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना क्षेत्र के कुड़ू-रांची मुख्य पथ पर हेंजला पुलिस पिकेट के समीप व शहरी क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को लेकर लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है