तिलकुट की खुशबू से महक रहा है चौक चौराहा तिलकुट

मकर संक्रांति के अवसर पर बाजारों में तिलकुट की मिठास और खुशबू छा गयी है.

By VIKASH NATH | January 13, 2026 7:52 PM

सेन्हा-लोहरदगा :

मकर संक्रांति के अवसर पर बाजारों में तिलकुट की मिठास और खुशबू छा गयी है. चौक-चौराहों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक दुकानों में तरह-तरह के तिलकुट सजे हुए हैं. दुकानदारों के अनुसार गया और वाराणसी से विशेष रूप से खोआ युक्त तिलकुट मंगाया गया है, जिसकी मांग सबसे अधिक है.

खोआ तिलकुट 260 से 450 रुपये प्रति किलो बिक रहा है

कीमतों की बात करें तो खोआ तिलकुट 260 से 450 रुपये प्रति किलो, चीनी वाला तिलकुट 280 से 300 रुपये प्रति किलो, जबकि गुड़ वाला तिलकुट 310 से 350 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. इसके अलावा बादामचाट और तिल लड्डू 80 रुपये प्रति पैकेट उपलब्ध हैं. दुकानों में तिलकुट बरी, तिल पट्टी, बादाम पट्टी, गजक, गुड़ रोल, चीनी रोल, काजू-पिस्ता गजक, खास्ता तिलकुट और रेवड़ी जैसी मिठाइयां भी सजायी गयी हैं.

वेद शास्त्रों के अनुसार मकर संक्रांति पर तिलकुट का विशेष महत्व है. परंपरा के अनुसार इस दिन लोग काले तिल से स्नान करते हैं. मान्यता है कि ऐसा करने से सुख-समृद्धि और ऐश्वर्य की वृद्धि होती है. साथ ही सुबह नदी में स्नान कर तिल, चूड़ा और गुड़ का दान करने की परंपरा भी है.

त्योहार के इस मौके पर सेन्हा प्रखंड मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है. दुकानों पर भीड़ उमड़ रही है और लोग उत्साहपूर्वक तिलकुट खरीद रहे हैं. मकर संक्रांति का यह पर्व न केवल धार्मिक आस्था से जुड़ा है, बल्कि सामाजिक मेलजोल और मिठास बांटने का भी प्रतीक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है