छुट्टियों में भी पढ़ाई की अलख जगा रहे शिक्षक, अभिभावकों को किया जागरूक

छुट्टियों में भी पढ़ाई की अलख जगा रहे शिक्षक, अभिभावकों को किया जागरूक

By SHAILESH AMBASHTHA | January 7, 2026 10:05 PM

कुड़ू़ प्रखंड के पीएमश्री राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय, जिंगी द्वारा बुधवार को डेली मार्केट के समीप ””””शिक्षा संगम”””” कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों, प्रबंधन समिति ने अभिभावकों व छात्र-छात्राओं के साथ संवाद किया और बच्चों के बीच पठन सामग्री का वितरण किया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शीतकालीन अवकाश के दौरान विद्यार्थियों की पढ़ाई की निरंतरता को बनाये रखना है. छुट्टियों के समय का सदुपयोग करें विद्यार्थी : अलीरजा अंसारी : मौके पर प्रधानाचार्य अलीरजा अंसारी ने कहा कि छुट्टियों के दौरान अक्सर बच्चों की पढ़ाई छूट जाती है. इस अंतराल को भरने के लिए ””””शिक्षा संगम”””” के माध्यम से अभिभावकों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है. उन्होंने छात्र-छात्राओं को स्व-अध्ययन, मौखिक व लिखित अभ्यास, पीयर लर्निंग (सहपाठियों के साथ सीखना) और आसपास के वातावरण जैसे पशु-पक्षी व पेड़-पौधों से सीखने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि कड़ी प्रतियोगिता के इस दौर में मेहनत बरकरार रखना आवश्यक है. घर में पढ़ाई का माहौल बनाने की अपील : शिक्षक आदित्य कुमार वैद्य, शिक्षिका खुशमारेन मर्शिला तिर्की और प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कंचन राम ने भी नियमित अध्ययन पर जोर दिया. वक्ताओं ने अभिभावकों से अपील की कि वे घर में सीखने-पढ़ने का सकारात्मक माहौल बनायें. जो अभिभावक बच्चों को लगातार प्रोत्साहित करते हैं, उनके बच्चे आगे चलकर समाज के श्रेष्ठ नागरिक बनते हैं. इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन के सदस्य, दर्जनों अभिभावक और काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है