सूड़ी–शौण्डिक वैश्य समाज ने देश के विकास में उल्लेखनीय भूमिका निभायी है : धीरज साहू
सूड़ी–शौण्डिक वैश्य समाज ने देश के विकास में उल्लेखनीय भूमिका निभायी है : धीरज साहू
लोहरदगा़ नई दिल्ली स्थित प्यारेलाल भवन में अंतर्राष्ट्रीय सूड़ी–शौण्डिक वैश्य महासम्मेलन सह सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू शामिल हुए. समारोह में देश के विभिन्न राज्यों से आये समाज के प्रतिनिधि, बुद्धिजीवी और गणमान्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान “सूड़ी संदेश” नामक पुस्तक का विधिवत विमोचन किया गया. पुस्तक में सूड़ी–शौण्डिक वैश्य समाज के इतिहास, सामाजिक योगदान, वर्तमान चुनौतियों और भविष्य की दिशा पर विस्तार से प्रकाश डाला गया है. अतिथियों ने पुस्तक को समाज के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बताते हुए इसकी सराहना की. समारोह को संबोधित करते हुए धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि सूड़ी–शौण्डिक वैश्य समाज ने देश के सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक विकास में उल्लेखनीय भूमिका निभायी है. उन्होंने कहा कि बदलते दौर में समाज की युवा पीढ़ी को आगे आकर नेतृत्व संभालना होगा. शिक्षा, रोजगार, व्यवसाय और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में युवाओं की सक्रिय भागीदारी समय की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि संगठित होकर कार्य करने से ही समाज की पहचान और मजबूती अधिक सशक्त होगी. धीरज प्रसाद साहू ने समाज के वरिष्ठजनों के अनुभव और मार्गदर्शन को युवाओं के लिए अमूल्य बताते हुए दोनों के समन्वय पर जोर दिया. साथ ही आपसी भाईचारे, एकता और सहयोग बनाये रखने की अपील की. कार्यक्रम में शिवरतन प्रसाद गुप्ता, अरुण पंजियार सहित समाज के कई गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही. समारोह के दौरान समाज के विशिष्ट व्यक्तियों को उनके सामाजिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया. अंत में आयोजकों ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए समाज के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ कार्यक्रम का समापन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
