विद्यार्थी बेहतर भविष्य के लिए लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर प्रयास करें
विद्यार्थी बेहतर भविष्य के लिए लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर प्रयास करें
लोहरदगा़ नवोदय विद्यालय जोगना परिसर में विद्यालय से पढ़कर निकले पूर्व विद्यार्थियों का मिलन समारोह हुआ. इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक और वर्तमान छात्र-छात्राओं ने पूर्ववर्ती विद्यार्थियों का भव्य स्वागत किया. नृत्य, संगीत और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह को यादगार बना दिया. वर्षों बाद एक-दूसरे से मिलकर पूर्व विद्यार्थी भावुक नजर आये और अपने पुराने दिनों को याद किया. पूर्व विद्यार्थियों ने आपस में अनुभव साझा किये और वर्तमान विद्यार्थियों को अपने जीवन संघर्ष, अनुशासन और मेहनत के महत्व के बारे में बताया. उन्होंने विद्यार्थियों को बेहतर भविष्य के लिए लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर प्रयास करने का संदेश दिया. इस दौरान पूर्व विद्यार्थियों ने पौधरोपण किया़ चिकित्सा शिविर का भी आयोजन हुआ, जिससे कार्यक्रम सामाजिक सरोकार से भी जुड़ा रहा. इस मौके पर पालकोट बीडीओ विजय उरांव, सामाजिक क्षेत्र में राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता व झारखंड गौरव सम्मान से सम्मानित दीक्षा कुमारी, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में लोहरदगा से चयनित एकमात्र डॉ दीप्ति मलिका कुजूर, डिवाइन सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल रांची के निदेशक डॉ देवनिस खेस और विद्यालय के प्राचार्य झा को पूर्ववर्ती छात्र संघ की ओर से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन पूर्ववर्ती छात्र संघ के सचिव सागर वर्मा ने किया. स्वागत भाषण में प्राचार्य ने पूर्व छात्रों को विद्यालय की धरोहर बताते हुए कहा कि ये वही फल हैं, जो कड़ी मेहनत से तैयार होकर समाज की सेवा कर रहे हैं. पूर्ववर्ती छात्र संघ के जिला अध्यक्ष कलिंद्र उरांव ने आयोजन के लिए विद्यालय प्रबंधन को धन्यवाद दिया. मौके पर आफताब अख्तर, मतीउल्लाह परवेज, दिनेश प्रसाद साहू, रश्मि बीना कुजूर, विनीत कुमार, अर्चना कुमारी, फूनी साहू, सुशील कुमार, जयप्रकाश शर्मा, गुलाम जिलानी, जाहिद अख्तर, रामपाल, मंटू कुमार, भोला और सोनिका कुमारी सहित कई पूर्व छात्रों ने अपने विचार रखे. सम्मानित अतिथियों ने ग्रामीण पृष्ठभूमि से सफलता तक की अपनी यात्रा साझा करते हुए विद्यार्थियों को अनुशासन और मेहनत का संदेश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
