लोहरदगा को सिमडेगा ने पांच विकेट से हराया
लोहरदगा को सिमडेगा ने पांच विकेट से हराया
लोहरदगा़ स्थानीय बीएस कॉलेज क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए निर्धारित 40 ओवरों के मुकाबले में सिमडेगा की टीम ने लोहरदगा को पांच विकेट से पराजित कर दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लोहरदगा की टीम 35.1 ओवर में 114 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. टीम की ओर से अधिरत भारद्वाज ने सर्वाधिक 31 रन बनाए. अन्य बल्लेबाज अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर सके. सिमडेगा की ओर से अंशुमान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 18 रन देकर चार विकेट झटके, जबकि मन्नू कुमार ने 14 रन देकर तीन विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिमडेगा की टीम ने 25.2 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. सिमडेगा की जीत में लकी सिंह बिष्ट का अहम योगदान रहा, जिन्होंने 51 रनों की संयमित पारी खेली. आकाश कुमार ने 19 रन बनाये. लोहरदगा की ओर से गेंदबाजी करते हुए उज्ज्वस चौधरी ने 13 रन देकर चार विकेट लेकर संघर्ष किया. इससे पहले मैच का उद्घाटन लोहरदगा के उपायुक्त कुमार ताराचंद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. अपने संबोधन में उन्होंने खिलाड़ियों को मेहनत और लगन से खेलने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि आज खेलकूद में भी करियर की अपार संभावनाएं हैं. झारखंड प्रतिभाओं की धरती है और यहां से महेंद्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ी निकले हैं. मेहनत और अनुशासन से आप भी ऊंचाइयों तक पहुंच सकते हैं. पुरस्कार वितरण समारोह में जेएससीए द्वारा भेजे गए डीआरडीओ एवं पूर्व रणजी खिलाड़ी अनवर मुस्तफा ने लकी सिंह बिष्ट को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार पांच हजार रुपये प्रदान किया. इस अवसर पर पलामू जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सुधीर सिंह, भास्कर दास गुप्ता, आलोक राय, अंपायर अमित हाजरा, अजय कुमार पाठक और स्कोरर जुकरेन उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
