सेन्हा की सीठीयो नदी में दिखा शिवलिंग, दर्शन को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

सेन्हा की सीठीयो नदी में दिखा शिवलिंग, दर्शन को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

By SHAILESH AMBASHTHA | January 10, 2026 10:16 PM

लोहरदगा़ जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत सीठीयो नदी में अचानक शिवलिंग दिखायी देने से पूरे इलाके में कौतूहल और गहरी आस्था का माहौल बन गया है. नदी के बीचों-बीच पत्थरों के बीच स्थित इस शिवलिंग को सबसे पहले स्थानीय ग्रामीणों ने देखा, इसके बाद यह खबर आग की तरह आसपास के गांवों में फैल गयी. देखते ही देखते मौके पर हजारों लोगों की भारी भीड़ जुट गयी और पूरा नदी तट श्रद्धालुओं से भर गया. हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजा क्षेत्र : ग्रामीणों के अनुसार, शनिवार सुबह नदी की ओर गये कुछ लोगों की नजर एक प्राकृतिक आकार के शिवलिंग पर पड़ी, जो पानी के बहाव के बीच स्पष्ट रूप से दिखायी दे रहा था. इसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीणों के बीच यह चर्चा का विषय बन गया. लोगों ने इसे भगवान शिव की विशेष कृपा और चमत्कार मानते हुए तत्काल पूजा-अर्चना शुरू कर दी. श्रद्धालुओं द्वारा फूल, बेलपत्र, अगरबत्ती और जल अर्पित किया गया. देखते ही देखते पूरा क्षेत्र “हर-हर महादेव” के जयकारों से गूंज उठा. बनी रही जिज्ञासा, दूर-दराज से पहुंचे लोग : शिवलिंग के दर्शन के लिए महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं का तांता लगा हुआ है. कई लोग दूर-दराज के इलाकों से भी सीठीयो नदी पहुंच रहे हैं. स्थानीय बुजुर्गों का कहना है कि उन्होंने अपने जीवन में पहले कभी इस विशेष स्थान पर शिवलिंग नहीं देखा था, जिससे यह घटना और भी रहस्यमयी और आस्थापूर्ण हो गयी है. हालांकि, कुछ लोग इसे जलस्तर घटने के कारण प्रकट होना मान रहे हैं, लेकिन श्रद्धालुओं के लिए यह पूर्णतः आध्यात्मिक विषय है. मौके पर उपस्थित लोग के आस्था और विश्वास के इस दृश्य ने पूरे इलाके को धार्मिक रंग में रंग दिया है. मौके पर मुख्य रूप से राजेश सिंघल, काली कुमार साहू, जगेश्वर साहू, मनोज साहू, नीरज साहू, जय प्रकाश साहू, विनय प्रजापति, रितेश प्रजापति, लड्डू अग्रवाल, नेमन साहू, बजरंग साहू, बंटी साहू, संजय प्रजापति समेत काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है