विद्यालय के बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी
बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय किस्को के बच्चों ने बाल विवाह उन्मूलन को लेकर प्रभात फेरी निकाली.
किस्को. बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय किस्को के बच्चों ने बाल विवाह उन्मूलन को लेकर प्रभात फेरी निकाली. प्रभात फेरी में बच्चों ने बाल विवाह न करो, शिक्षा को बढ़ावा दो जैसे नारे लगाये और लोगों को बाल विवाह के खिलाफ जागरूक किया. विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा हम बच्चों को बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करने के लिए इस तरह के आयोजनों का आयोजन करते रहते हैं.हमें उम्मीद है कि यह आयोजन लोगों को बाल विवाह के खिलाफ जागरूक करने में मदद करेगा. मौके पर आबिद हुसैन,सद्दाम हुसैन,दीपिका कुमारी,श्रेया टोप्पो,दीपिका कुमारी,दीप छाया कुजूर व अन्य मौजूद रहे. आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी लोहरदगा. राज्य के 51 एकलव्य आवासीय मॉडल विद्यालयों में वर्ग 6 में नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है. लोहरदगा जिला के कुजरा, किस्को, कैरो, पेशरार और सेन्हा में भी यह नामांकन की प्रक्रिया 10 फरवरी 2026 तक चलेगी. इन विद्यालयों में सिर्फ अनुसूचित जनजाति श्रेणी के विद्यार्थियों का ही नामांकन होगा. परीक्षा की तिथि 8 मार्च 2026 (रविवार) है. परीक्षा का समय पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 1 बजे तक है. परीक्षा केंद्र की सूचना बाद में दी जायेगी एवं एवं एडमिट कार्ड जिला कल्याण कार्यालय से निर्गत किया जायेगा. इच्छुक छात्र जिला के एकलव्य विद्यालयों में से किसी भी 51 एकलव्य विद्यालय में नामांकन हेतु आवेदन कर सकते हैं. सभी आवेदन पत्र प्रखंडों के प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के माध्यम से जिला कल्याण कार्यालय को जमा करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
