संकुल पोषक क्षेत्र को बाल विवाह से मुक्त करने का लिया गया संकल्प

संकुल पोषक क्षेत्र को बाल विवाह से मुक्त करने का लिया गया संकल्प

By SHAILESH AMBASHTHA | January 10, 2026 10:04 PM

कुड़ू़ पीएम श्री राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय जिंगी के प्रधानाध्यापक कक्ष में शनिवार को जिंगी संकुल के सभी विद्यालय प्रधानों की बैठक हुई. संकुल प्रधान अली रजा अंसारी एवं संकुल साधनसेवी संजीव कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में विभागीय कार्यों की प्रगति और शैक्षणिक गुणवत्ता को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. बैठक का मुख्य केंद्र बाल विवाह के प्रति जागरूकता और डिजिटल पोर्टल्स पर डेटा अपडेट करना रहा. बाल विवाह मुक्त बनेगा पोषक क्षेत्र : बैठक को संबोधित करते हुए संकुल प्रधान अली रजा अंसारी ने कहा कि समाज की इस बुराई को खत्म करने के लिए शिक्षकों की भूमिका अहम है. उन्होंने निर्देश दिया कि संकुल पोषक क्षेत्र को बाल विवाह से मुक्त करने के लिए समय-समय पर स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें. उन्होंने स्पष्ट किया कि विभागीय निर्देश के आलोक में सभी कार्य ससमय पूर्ण होने चाहिए और यदि किसी शिक्षक को कार्य संपादन में समस्या आ रही है, तो विभाग उसका त्वरित समाधान करेगा. डिजिटल गतिविधियों और गुणवत्ता पर ध्यान : सीआरपी संजीव कुमार ने प्रोजेक्ट रेल, ई-विद्यावाहिनी (इवीवी) पोर्टल पर छात्र व शिक्षक उपस्थिति, डहर एप में शिशु पंजी की प्रविष्टि और जे-गुरुजी एप पर सिलेबस अपलोड करने जैसे तकनीकी कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने शिक्षकों को बच्चों को खेल-खेल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए प्रेरित किया और मासिक ””””रेल”””” परीक्षा का परिणाम ससमय ऑनलाइन करने का निर्देश दिया. बैठक में मुख्य रूप से संध्या कुमुद कुजूर, बलकू उरांव, सुमित्रा कुमारी, सहोदरा कुमारी, जोसेफ तिर्की, निपुण मिंज, सुशीला कुमारी, धनेश्वर उरांव, अशफाक अंसारी, आदित्य कुमार वैद्य, संजय उरांव, अली मो. हाजी, प्रमेश कुमार सिंह और ज्याऊल हक अंसारी सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है