31 तक रैयत एलपीसी के लिए करे आवेदन, ससमय मिलेगा मुआवजा

नेशनल हाइवे 39 कुड़ू से लातेहार के उदयपुरा तक बनने वाले कुड़ू बाईपास सड़क निर्माण में अधिग्रहित होने वाले कुंदों, टिको, रजगुरूवख व अन्य मौजा के रैयत अधिग्रहित जमीन का एलपीसी के लिए 31 जुलाई तक आवेदन अंचल कार्यालय में जमा करें.

By DEEPAK | July 25, 2025 11:29 PM

कुड़ू. नेशनल हाइवे 39 कुड़ू से लातेहार के उदयपुरा तक बनने वाले कुड़ू बाईपास सड़क निर्माण में अधिग्रहित होने वाले कुंदों, टिको, रजगुरूवख व अन्य मौजा के रैयत अधिग्रहित जमीन का एलपीसी के लिए 31 जुलाई तक आवेदन अंचल कार्यालय में जमा करें. एक सप्ताह के भीतर जमीन का एलपीसी निर्गत करने के बाद मुआवजा के लिए जिला भु अर्जन विभाग को अभिलेख भेजा जायेगा. प्रभारी बीडीओ सह सीओ मधुश्री मिश्रा ने शुक्रवार को अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक करते हुए कर्मियों को निर्देश दिया कि अधिग्रहण होने वाले जमीन के रैयतों को इसकी जानकारी दे. रैयतों को ससमय मुआवजा दिलाने के लिए अंचल कार्यालय लगातार जमीन मालिकों के साथ बैठक करते हुए समन्वय बनाएं हुए हैं. बताया जाता है कि कुड़ू मौजा में अधिग्रहित भूमि के लगभग 80 प्रतिशत रैयतों का मुआवजा भुगतान हो चुका है, जबकि दो भाइयों के बीच आपसी विवाद के कारण कुछ मामला लंबित पड़ा हुआ है. इस विवाद को दूर करने को लेकर दोनों के बीच जनसुनवाई करते हुए समाधान निकाला जा रहा है. कुंदों व टिको मौजा के रैयत आवेदन करेंगे तो समय पर मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.इसके अलावा प्रभारी बीडीओ सह सीओ मधुश्री मिश्रा ने प्रखंड के चंदलासो में बने तेल मील का निरीक्षण करते हुए स्पेलर तेल मिल को चालू करने की कवायदें शुरू कर दिए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है