रथयात्रा आज, ठाकुरबाड़ी में नेत्रदान अनुष्ठान व भंडारा हुआ

रथयात्रा आज, ठाकुरबाड़ी में नेत्रदान अनुष्ठान व भंडारा हुआ

By SHAILESH AMBASHTHA | June 26, 2025 10:11 PM

लोहरदगा़ ठाकुरबाड़ी में स्थित जगन्नाथ स्वामी के मंदिर में गुरुवार को नेत्रदान उत्सव के साथ धार्मिक अनुष्ठान परंपरानुसार संपन्न हुआ. जिले में 27 जून को रथयात्रा धूमधाम से निकाली जायेगी. आसाढ़ शुक्ल प्रतिपदा के दिन नेत्रदान उत्सव मनाने की परंपरा के अनुसार नेत्रदान अनुष्ठान शुरू हुआ. साथ ही भगवान जगन्नाथ स्वामी को स्नान करा कर भोग लगाया गया. इस विधि के बाद हवन, आरती और भंडारे का आयोजन किया गया. इसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. मौके पर आचार्य रमेश देव पौराणिक ने धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराया़ इसमें यजमान की भूमिका लाल साहब दरबार, अयोध्या के महंत रामनरेश शरण, श्रीराम जानकी तपोवन मंदिर के महंत ओम प्रकाश शरण, ठाकुरबाड़ी मंदिर के पुजारी मोहन दास के सानिध्य में विधि पूर्वक कराया गया. लाल साहब दरबार अयोध्या के महंत रामनरेश शरण ने बताया कि रथयात्रा के मौके पर मंदिर परिसर में सूर्योदय के साथ पूजा प्रारंभ होगी. अपराह्न में भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन शुभद्रा रथ पर आरूढ़ होकर ठाकुरबाड़ी मंदिर प्रागंण से निकलकर तेतरतर, थाना रोड, थाना चौक, शास्त्री चौक, रघुनंदन लेन व गुदरी बाजार से होते हुए महाबीर चौक महाराजा अग्रसेन पथ स्थित मौसीबाड़ी पहुंचेंगे. नेत्रदान के अवसर पर मनोज दास, शैलेश दास,अयोध्या दास, सर्वेश पाठक,पीयूष शरण,आदित्य गोस्वामी सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है