नशे के अवैध धंधे को लेकर चला छापामारी अभियान
पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी के निर्देश पर थाना क्षेत्र में नशे के अवैध धंधे को रोकने के लिए विशेष पुलिस टीम द्वारा छापामारी अभियान चलाया गया
कुड़ू लोहरदगा. पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी के निर्देश पर थाना क्षेत्र में नशे के अवैध धंधे को रोकने के लिए विशेष पुलिस टीम द्वारा छापामारी अभियान चलाया गया. सूचना मिली थी कि कुड़ू शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा है. इसी आधार पर तकनीकी शाखा के पुलिसकर्मियों की एक टीम गठित की गई और आधा दर्जन स्थानों पर छापामारी की गयी. किसी तरह का आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ छापामारी के दौरान किसी तरह का आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ, लेकिन अभियान से नशा कारोबारियों और नशे के आदि युवाओं में खलबली मच गयी. पुलिस अधीक्षक लगातार ऐसे अभियान चला रहे हैं ताकि युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाया जा सके. हाल के दिनों में देखा गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों के पान दुकानों और छोटे-छोटे दुकानों में गांजा, प्रतिबंधित कफ सिरप, नशे की गोलियां और अन्य पदार्थ आसानी से उपलब्ध हो रहे हैं. यही कारण है कि युवा वर्ग तेजी से इसकी चपेट में आ रहा है. पुलिस की लगातार कार्रवाई से कई नशा कारोबारियों पर नकेल कसी गई है और हाल ही में आधा दर्जन लोग जेल भेजे गए हैं. इस अभियान में कुड़ू पुलिस को अलग रखा गया था. थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि छापामारी स्पेशल पुलिस टीम द्वारा की गई थी और इसमें क्या बरामद हुआ इसकी जानकारी उनके पास नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि कुड़ू पुलिस स्वयं भी नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
