किस्को प्रखंड में पांच लैंपस केंद्रों पर धान की खरीद शुरू
किस्को प्रखंड में पांच लैंपस केंद्रों पर धान की खरीद शुरू
किस्को़ झारखंड सरकार की धान अधिप्राप्ति योजना 2025-26 सोमवार से शुरू हो गयी. किस्को प्रखंड में कुल पांच लैंपस को धान खरीद केंद्र बनाया गया है. इनमें किस्को, आरेया, हेसपीढ़ी, नवाडीह और सेमरडीह शामिल हैं. किस्को स्थित धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन बीडीओ अरुण उरांव, आपूर्ति पदाधिकारी उदय महतो, लैंपस अध्यक्ष जतरू उरांव, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार मुंडा, सुनील सिंह और पंचायत सचिव अभिषेक एक्का ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और नारियल फोड़कर किया. आरेया केंद्र का उद्घाटन मुखिया यशोदा उरांव, जनसेवक संदीप भगत और कृषक मित्र राजकुमार उरांव ने किया. सेमरडीह केंद्र का उद्घाटन मुखिया चांदमनी उरांव, गोवर्द्धन प्रजापति और मुन्ना टाना भगत ने किया, जबकि हेसपीढ़ी खरीद केंद्र का उद्घाटन बिनोद कुमार सिंह, चंद्रकिशोर भगत, जकु उरांव, लाल जनमंजय नाथ शाहदेव और बिजेंद्र उरांव ने किया. वहीं, नवाडीह केंद्र का उद्घाटन मुखिया मीना कुमारी और जोड़ा सखुआ प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड एफपीओ के डायरेक्टर आरिफ अंसारी ने फीता काटकर किया. अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष जिले में ढाई लाख क्विंटल धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. प्रखंड के पांचों केंद्रों पर अधिक से अधिक किसानों से धान की खरीद कर लक्ष्य पूरा किया जायेगा. लैंपस को तीन चावल मिलों से जोड़ा गया है, इनमें दो लोहरदगा और एक नगड़ी की मिल शामिल है. किसानों को इस वर्ष 2450 रुपये प्रति क्विंटल की दर से एकमुश्त और समय पर भुगतान किया जायेगा. धान अधिप्राप्ति में पारदर्शिता बनाये रखने के लिए सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. केंद्रों के उद्घाटन के साथ ही किसान धान देने को लेकर उत्साहित नजर आयें. सोमवार से ही केंद्रों पर किसानों की भीड़ देखने को मिली और सुबह होते ही किसान धान लेकर पहुंचने लगे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
