उर्स मुबारक के मौके पर किरअत एवं नात-ए-पाक का हुआ इनामी मुकाबला

किरअत एवं नातिया का इनामी मुकाबला का आयोजन जामा मस्जिद कमिटी व मदरसा हजरत बाबा दुखन शाह के तत्वावधान में किया गया.

By VIKASH NATH | January 13, 2026 7:50 PM

अबुजैद अंसारी और मो. तनवीर रजा को मिला प्रथम पुरस्कार लोहरदगा. हजरत बाबा दुखन शाह (रअ) के 101वें उर्स मुबारक के मौके पर अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा के जेरे निगरानी में किरअत एवं नातिया का इनामी मुकाबला का आयोजन जामा मस्जिद कमिटी व मदरसा हजरत बाबा दुखन शाह के तत्वावधान में किया गया. इनामी मुकाबला प्रोग्राम की सदारत हजरत मौलाना कारी शमीम आलम रज़वी ने की. किराअत व नाते पाक के इस इनामी मुकाबले में रांची, लातेहार और लोहरदगा के कई मदारिसों से स्टूडेंट्स शरीक हुए. किराअत के मुकाबले में पहला इनाम अबुजैद अंसारी कौनैन एकेडमी राहत नगर लोहरदगा, दूसरा इनाम मो शहजाद अली मदरसा बाबा दुख्खन शाह लोहरदगा एवं तीसरा इनाम शाहनवाज मदरसा दारूल उलूम मर्कजुल हेदाया को दिया गया. जबकि नात ए पाक कंपीटिशन में पहला इनाम मो. तनवीर रजा मदरसा बाबा दुखन शाह लोहरदगा, दूसरा इनाम अफरोज अंसारी मदरसा अहले सुन्नत किस्को, तीसरा इनाम हसनैन रजा मदरसा कादिरया कंजुल इमान नरकोपी रांची को प्राप्त हुआ. इस प्रोग्राम में किरअत के जजमेंट देने वाले जजों में कारी तेजम्मुल हुसैन अमजदी एवं कारी गुलाम सैयदुल वरा शामिल थे. जबकि नाते पाक मुकाबले के जजों में मुफ्ती जीशान रजा सकाफी और हाफिज आलम रजा हशमती शामिल थे. इस इनामी मुकाबला प्रोग्राम को कामयाब बनाने में जामा मस्जिद कमिटी के सचिव सरवर आलम पाले, अंजुमन इस्लामियां के सदर अब्दुल रउफ अन्सारी, सिक्रेट्री सैयद शाहिद अहमद (बेलू), नाजिमे आला हाजी अब्दुल जब्बार, नायब सदर सैयद आरीफ हुसैन बबलू, सहसचिव अनवर अन्सारी, अल्ताफ कुरैशी, सेराज अन्सारी, यासिन कुरैशी, अबुल कलाम तैगी, असगर तैगी, मो. शगीर, मो. लुकमान, मो. असगर, हाफिज शफिक, सरवर खान, मौलाना इजहार, मौलाना जहांगीर, हाफिज मकबूल, हाफिज युसुफ, मौलाना गुलाम रब्बानी, कारी शाहिद फिदाई समेत बड़ी संख्या में असातेजा व तालबा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है