आने वाली पीढ़ी के लिए विकसित भारत का निर्माण कर रहे हैं पीएम नरेंद्र मोदी : नवीन
केंद्र की सत्ता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्ष पूरे होने पर पूरे देश में भारतीय
By SHAILESH AMBASHTHA |
June 12, 2025 10:57 PM
फोटो संबोधित करते जे बी तुबिद
...
फोटो कार्यक्रम में शामिल भाजपाई
प्रतिनिधि, लोहरदगा
केंद्र की सत्ता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्ष पूरे होने पर पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा,सुशासन और गरीब कल्याण वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है. इसी क्रम में जिला अध्यक्ष मनीर उरांव के नेतृत्व में प्रेस कांफ्रेंस, प्रदर्शनी तथा प्रोफेशनल मीट का आयोजन किया गया. मौके पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिद तथा हटिया विधानसभा के विधायक नवीन कुमार जायसवाल उपस्थित थे. मौके पर विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि बीजेपी वोट और सत्ता के लिए राजनीति नही करती बल्कि पार्टी का उद्देश्य देश का सर्वांगीण विकास करना है. कहा कि मोदीजी के विकास के 11 वर्ष के शासन काल में एक-एक आदमी परिवर्तन महसूस कर रहा है. मोदी सरकार गरीबों के लिए समर्पित है. गरीबों, किसानों, युवाओं, महिलाओं के लिए जन-धन योजना, उज्ज्वला योजना, कुटीर ज्योति योजना, नारी सम्मान घर, आवास योजना, किसान निधि योजना जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से उनके विकास का रास्ता खोला. कहा कि जहां यूपीए की सरकार पाकिस्तान द्वारा बड़ी घटना को अंजाम दिये जाने के बाद उससे समझौता वार्ता करती थी आज मोदी सरकार उसके घर में घुस कर मारती है. कहा कि नरेंद्र मोदी 2047 तक आने वाली पीढ़ियों के लिए विकसित भारत बनाने के लक्ष्य पर आगे बढ़ रहें हैं. प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिद ने कहा कि नरेंद्र मोदी कुशल नेतृत्वकर्ता हैं. उनमें सही समय पर सही निर्णय लेने की क्षमता है. उनके शासन का एक-एक वर्ष विकास वर्ष रहा. कहा कि देश को गौरवशाली बनाने के लिए राजनीतिक सोच आवश्यक है. नरेंद्र मोदी ने अपने अब तक के शासन काल में जो भी निर्णय लिया उसमें जनता की भागीदारी सुनिश्चित रहा. उन्होंने कहा कि इन 11 वर्षों में भारत आज पूरी दुनिया में 12वे नंबर से चौथे नंबर पर पहुंच गया है. मोदी ने दुनिया भर में देश का परचम लहराया है. उन्होंने देश वासियों से कहा कि विकसित भारत के लिए सभी लोग साथ आयें.
पोस्टर प्रदर्शनी लगायी गयी : पावरगंज स्थित सुभाष चौक पर केंद्र सरकार द्वारा 2014 से 2025 तक 11 वर्षो में किये गये कार्यो से संबंधित पोस्टर प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिद व विधायक नवीन जायसवाल ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया. इससे पूर्व नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर अतिथियों ने माल्यार्पण किया.
सैन्य प्रौधौगिकी में देश की आत्म निर्भरता बढ़ी है : निर्णायक,तेज और अपनी संप्रभुता की रक्षा करने में अडिग है भारत : आयोजित प्रोफेशनल मीट में प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिद ने कहा कि 2014 के बाद सैन्य प्रौधौगिकी में देश की आत्म निर्भरता बढ़ी है. रक्षा निर्यात में 34 गुना वृद्धि हुई है और विदेशी सैन्य आयात में कमी हुई है .उन्होंने कहा कि 2025 में ऑपरेशन सिंदूर ने एक नये भारत के उदय को चिह्नित किया है. विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि नरेंद्र मोदी के शासन के 11 साल विकसित भारत के अमृत काल के रूप में सेवा सुशासन,और गरीब कल्याण के लिए जाना जायेगा. जिला अध्यक्ष मनीर उरांव ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के 11 वर्षों के शासन काल में गरीबों एवम मध्यम परिवारों का जीवन आसान हो गया है. कार्यक्रम का संचालन अजय पंकज व पशुपति नाथ पारस तथा धन्यवाद ज्ञापन अनिल उरांव ने किया. मौके पर ब्रज बिहारी प्रसाद, ओम प्रकाश सिंह, राकेश प्रसाद, आजाद शत्रु, राजकिशोर महतो, कार्यक्रम संयोजक नवीन कुमार टिंकू, लक्ष्मी नारायण भगत, धीरज साहू, बाल कृष्णा सिंह, सामेला भगत,राजकुमार वर्मा,राजेश साहू,सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है