सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया गया

सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के चितरी डांडू पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय चितरी के शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र छात्रा पंचायत समिति सदस्य दुर्गा राम के नेतृत्व में विद्यालय के पोषक क्षेत्र में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान 2026 के अंतर्गत भ्रमण कर सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन ग्रामीणों को जागरूक किया गया

By VIKASH NATH | January 16, 2026 5:52 PM

सेन्हा-लोहरदगा. सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के चितरी डांडू पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय चितरी के शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र छात्रा पंचायत समिति सदस्य दुर्गा राम के नेतृत्व में विद्यालय के पोषक क्षेत्र में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान 2026 के अंतर्गत भ्रमण कर सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन ग्रामीणों को जागरूक किया गया.राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत शिक्षक शिक्षिका व छात्र छात्राओं ने सड़क सुरक्षा के बारे मद लोगों को बताया कि दो पहिया वाहन चलाने के दौरान हेलमेट का उपयोग करने चार पहिया वाहन चलाने के समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने और वाहन चलाने के दौरान मोबाइल फोन का प्रयोग नही करने का और तय गति सीमा के अंदर ही वाहन चलाने के लिये अपील की गयी. वहीं राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान को गति प्रदान करने की दिशा में जिला परिवहन विभाग भी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार जागरूक करने पर जो दे रही है.उसी क्रम में आज सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में सड़क सुरक्षा की जानकारी दी गयी. जिस निमित जन प्रतिनिधियों के साथ शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्र छात्राओं द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया.जिस पर नशे में ड्राइविंग से बचने और सुरक्षित ड्राइविंग को बढ़ावा देने की भी शपथ दिलायी गयी. जिससे पूरे महीने चलने वाले जागरूकता अभियान को सफल बनाया जा सके. पंचायत समिति सदस्य दुर्गा राम व शिक्षक शिक्षिकाओं ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से सीख से सुरक्षा ब्लूटूथ/सीटबेल्ट का उपयोग,ओवर स्केटिंग और नशे में वाहनों को नही चलाने पर जोर दिया गया है. सड़क सुरक्षा के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्धता के साथ पालन करने और दूसरों को भी शिक्षित और नियम पालन कराने के लिए प्रेरित किया गया.सड़क हादसे से प्रभावित लोगों का मदद करने और सड़क सुरक्षा के लिए ग्रामीण क्षेत्र में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान चला कर जन जन तक संदेश पहुंचाने पर जोर दिया गया. मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक चन्द्रिका पांडेय, रवींद्र सिंह, शुभम राज केशरी, रजनीश सिंह, सुनील भगत, मोहमद हासिम, संदीप कुमार, जया किरण बखला, रघुनंदन साहू समेत सभी शिक्षक शिक्षिका व छात्र छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है