जागरूकता से ही नशाखोरी व अंधविश्वास जैसी बुराइयां दूर होगी
जागरूकता से ही नशाखोरी व अंधविश्वास जैसी बुराइयां दूर होगी
सेन्हा़ झालसा रांची के निर्देशानुसार और जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजकमल मिश्रा तथा सचिव राजेश कुमार के मार्गदर्शन में गुरुवार को सेन्हा प्रखंड के भड़गांव पंचायत अंतर्गत पारही बसारटोली में नशा मुक्ति अभियान चलाया गया. इस दौरान पीएलवी श्रीमती कुमारी, पुनु देवी और प्रियांशु यादव ने ग्रामीणों को नशाखोरी और अंधविश्वास जैसी कुरीतियों के विरुद्ध जागरूक किया. पीएलवी श्रीमती कुमारी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जागरूकता के अभाव में लोग नशा और अंधविश्वास का शिकार हो रहे हैं, जो समाज के लिए एक अभिशाप है. उन्होंने नशे के दुष्परिणामों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इससे न केवल स्वास्थ्य और आर्थिक स्थिति खराब होती है, बल्कि बच्चों की शिक्षा और भविष्य पर भी बुरा असर पड़ता है. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपने परिवार और समाज को इन बुराइयों से मुक्त रखें. कार्यक्रम में बताया गया कि डालसा के माध्यम से निबंध प्रतियोगिता, पदयात्रा, साइकिल रैली और मैराथन जैसे आयोजनों के जरिये लोगों को लगातार प्रेरित किया जा रहा है. साथ ही ग्रामीणों को डालसा द्वारा दी जाने वाली मुफ्त कानूनी सहायता और विभिन्न सरकारी योजनाओं की भी जानकारी दी गयी. मौके पर आंगनबाड़ी सेविका मांती देवी, सुमंती कुमारी, प्रिया कुमारी, सुमेश्वर लोहरा, अनु लकड़ा, प्रतिमा कुमारी, प्रताप लोहरा, निर्मला कुमारी, रामकिशुन उरांव, अर्चना देवी सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
