रांची के सुकुरहुटू में 18 को धोबी महासंघ का राष्ट्रीय अधिवेशन

रांची के सुकुरहुटू में 18 को धोबी महासंघ का राष्ट्रीय अधिवेशन

By SHAILESH AMBASHTHA | January 12, 2026 10:23 PM

कुड़ू़ अखिल भारतीय धोबी महासंघ का राष्ट्रीय अधिवेशन आगामी 18 जनवरी को रांची जिले के कांके प्रखंड अंतर्गत सुकुरहुटू स्थित स्व रामचंद्र बैठा मेमोरियल पब्लिक स्कूल में आयोजित होगा. सोमवार को महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अवधेश बैठा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान अतिथियों के ठहरने, परिवहन और सत्रों के संचालन की विस्तृत रूपरेखा तय की गयी. दो सत्रों में होगा आयोजन : प्रदेश अध्यक्ष अवधेश बैठा ने बताया कि अधिवेशन सुबह 10 बजे शुरू होगा. प्रथम सत्र में विभिन्न राज्यों से आये प्रदेश अध्यक्षों का परिचय होगा और पिछले वर्ष के सामाजिक कार्यों व आय-व्यय का लेखा-जोखा पेश किया जायेगा. साथ ही नयेए वर्ष के लिए कार्ययोजना तैयार की जायेगी. दोपहर दो बजे से शुरू होने वाले द्वितीय सत्र में राष्ट्रीय महासचिव पूरे वर्ष का प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे और वर्ष 2026 के लिए विभिन्न प्रदेशों में होने वाले आगामी कार्यक्रमों को अनुमोदित कराया जायेगा. अंतिम सत्र में राष्ट्रीय अध्यक्ष का संबोधन होगा. देशभर से जुटेंगे दिग्गज : अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण कुमार कनौजिया, मुख्य सलाहकार राजेंद्र आहिरे, राष्ट्रीय महासचिव अंता राम, कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा, चंदनक्यारी विधायक उमाकांत रजक, समाजसेवी अर्जुन बैठा, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के निजी सचिव तुलसी कौशिक सहित पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और बिहार समेत कई राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष व प्रतिनिधि शामिल होंगे. बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित कुमार, उपेंद्र कुमार रजक, आलोक बैठा और चंदन बैठा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है