रिचुघुटा साइडिंग जाने वाली कीचड़ भरी सड़क बनी ग्रामीणों की मुसीबत
रिचुघुटा साइडिंग जाने वाली कीचड़ भरी सड़क बनी ग्रामीणों की मुसीबत
किस्को. किस्को प्रखंड क्षेत्र के देवदरिया पंचायत स्थित रिचुघुटा साइडिंग जाने वाली एकमात्र सड़क पूरी तरह कीचड़ और जलजमाव से भर चुकी है. बारिश के चलते इस मार्ग की हालत अत्यंत खराब हो गयी है. ग्रामीणों और छात्र-छात्राओं को आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है, जबकि बाइक या अन्य वाहनों से चलना जोखिम भरा हो गया है. सड़क पर भारी ट्रकों का लगातार आवागमन होता है, जिससे यह और भी खराब हो गयी है. जगह-जगह गड्ढे और फिसलन से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को लिखित आवेदन दिया गया, लेकिन आज तक कोई ठोस पहल नहीं की गयी है. बारिश के मौसम में स्थिति और भयावह हो जाती है. ग्रामीणों ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति या महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाना पड़े तो यह एक बड़ी चुनौती बन जाती है. एंबुलेंस तक इस रास्ते पर नहीं आ पाती है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से इस सड़क की अविलंब मरम्मत कराने की मांग की है ताकि उन्हें राहत मिल सके और आने-जाने में सुविधा हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
