ग्रामीणों के हक की गारंटी है मनरेगा : डॉ रामेश्वर उरांव

ग्रामीणों के हक की गारंटी है मनरेगा : डॉ रामेश्वर उरांव

By SHAILESH AMBASHTHA | January 10, 2026 10:11 PM

लोहरदगा़ कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र भवन में शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में मनरेगा बचाओ संग्राम विषय पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. जिला अध्यक्ष सुखैर भगत की अध्यक्षता में आयोजित इस वार्ता के दौरान कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मनरेगा कांग्रेस पार्टी की वह ऐतिहासिक उपलब्धि है, जिसने करोड़ों गरीब परिवारों को सम्मान के साथ रोजगार सुनिश्चित कराया, लेकिन वर्तमान केंद्र सरकार इसे कमजोर करने की साजिश रच रही है.ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है योजना : मुख्य रूप से उपस्थित विधायक डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि मनरेगा कानून गरीबों के अधिकार की गारंटी है. यह योजना गांव, खेत और मजदूर की मजबूती का आधार है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार बजट में कटौती और मजदूरी भुगतान में जानबूझकर देरी कर मजदूरों का शोषण कर रही है. केंद्र की नीतियां स्पष्ट करती हैं कि वह मनरेगा को धीरे-धीरे खत्म करना चाहती है, जिसे कांग्रेस किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी. जन-जन तक पहुंचेगा आंदोलन : जिलाध्यक्ष सुखैर भगत ने कहा कि लोहरदगा जिले में मजदूरों को रोजगार और समय पर मजदूरी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. मनरेगा बचाओ संग्राम के जरिये कांग्रेस इस जनहितकारी सोच को जनता के बीच ले जायेगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे केंद्र की साजिशों को बेनकाब करें. मौके पर शकील अहमद, मोहन दुबे, शाहिद अहमद बेलू, निशीथ जायसवाल, प्रकाश उरांव, सदरुल, मुस्ताक अहमद, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष मोज्जमिल अंसारी, विशाल डूंगडंग, दानिश अली, परवेज सिद्दीकी, असलम अंसारी, अनवर अंसारी और परवेज आलम सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है